पहुंचा, कि नहीं
घूरे को
बूंदाबांदी के बाद
घाम,
बूढ़े बरगद को
सादर प्रणाम -
पहुँचा कि नहीं?
खादी की धोती के नीचे
आयातित ब्रीफ,
और स्वदेशी के नारे पर
रेखांकित ग्रीफ.
अंकल ने पूछा है,
पित्रिघात का
पूरा दाम -
पहुँचा कि नहीं?
समान संहिता
आचार-विचार की
मरुथल में
क्रीडा
जल-विहार की
फिर भी देखो
व्हाइट हॉउस को
जय श्री राम -
पहुँचा कि नहीं?
इष्ट देव सांकृत्यायन
बूंदाबांदी के बाद
घाम,
बूढ़े बरगद को
सादर प्रणाम -
पहुँचा कि नहीं?
खादी की धोती के नीचे
आयातित ब्रीफ,
और स्वदेशी के नारे पर
रेखांकित ग्रीफ.
अंकल ने पूछा है,
पित्रिघात का
पूरा दाम -
पहुँचा कि नहीं?
समान संहिता
आचार-विचार की
मरुथल में
क्रीडा
जल-विहार की
फिर भी देखो
व्हाइट हॉउस को
जय श्री राम -
पहुँचा कि नहीं?
इष्ट देव सांकृत्यायन
Comments
Post a Comment
सुस्वागतम!!