इनसे मिलें


जब कभी
हो जाएँ
अनमन,
इनसे मिलें -


पेड-चिड़िया
हवा-बादल.
नदी-झरने
और

गंगाजल.
शिशु चपल की
किलक निर्मल.
रुनझुनाती हुई
पायल.

जब कभी
हो जाएँ
अनमन,

इनसे मिलें.

जब कभी
हो जाए
अनबन,

इनसे मिलें -

फूल-फलियाँ
दूब-जंगल
भौंरे और
तितलियाँ चंचल,
खेत-फसलें
कूप-नहरें
किवाड़-आंगन और
सांकल.

जब कभी
हो जाए
अनबन,
इनसे मिलें.


जब कभी
हो जाएँ
अनमन,
इनसे मिलें.


इष्ट देव सांकृत्यायन


Comments

Popular posts from this blog

रामेश्वरम में

Bhairo Baba :Azamgarh ke

Most Read Posts

रामेश्वरम में

Bhairo Baba :Azamgarh ke

इति सिद्धम

Maihar Yatra

Azamgarh : History, Culture and People

...ये भी कोई तरीका है!

पेड न्यूज क्या है?

विदेशी विद्वानों के संस्कृत प्रेम की गहन पड़ताल

सीन बाई सीन देखिये फिल्म राब्स ..बिना पर्दे का