यह जमाना
यह ज़माना इस क़दर दुश्मन हमारा हो गया.
ख्वाब जो देखा था वो दिनका सितारा हो गया.
मेरे सीने में पला फिर भी ना मेरा हो सका -
एक नज़र देखा नहीं कि दिल तुम्हारा हो गया.
चाहतें कितनों की फूलों की अधूरी ही रहीं -
उम्र भर कांटो पे चलकर ही गुज़ारा हो गया.
एक शै को देख कर सबने अलग बातें कहीँ -
नज़रिया जैसा रहा वैसा नज़ारा हो गया.
वकफियत तक नहीं महदूद मेरी दोस्ती -
मुस्करा कर जो मिला वो ही हमारा हो गया.
विनय स्नेहिल
ख्वाब जो देखा था वो दिनका सितारा हो गया.
मेरे सीने में पला फिर भी ना मेरा हो सका -
एक नज़र देखा नहीं कि दिल तुम्हारा हो गया.
चाहतें कितनों की फूलों की अधूरी ही रहीं -
उम्र भर कांटो पे चलकर ही गुज़ारा हो गया.
एक शै को देख कर सबने अलग बातें कहीँ -
नज़रिया जैसा रहा वैसा नज़ारा हो गया.
वकफियत तक नहीं महदूद मेरी दोस्ती -
मुस्करा कर जो मिला वो ही हमारा हो गया.
विनय स्नेहिल
Comments
Post a Comment
सुस्वागतम!!