पाकिस्तान का मतलब क्या?
रोटी, कपड़ा और दवा
घर रहने को छोटा सा
मुफ़्त मुझे तालीम दिला
में भी मुसलमान हूँ वल्लाह
पाकिस्तान का मतलब क्या
ला इलाह इल्लल्लाह …
अमरीका से मांग ना भीख
मतकर लोगों की तजहीक
रोक ना जम्हूरी तहरीक
छोड़ ना आज़ादी की राह
पाकिस्तान का मतलब है क्या
ला इलाह इल्लल्लाह…
खेत वदेरों से ले लो
मिलें लुटेरों से ले लो
मुल्क अंधेरों से ले लो
रहे ना कोई आलीजाह
पाकिस्तान का मतलब क्या
ला इलाह इल्लल्लाह…
सरहद, सिंध, बलूचिस्तान
तीनों हैं पंजाब कि जान
और बंगाल है सब कि आन
आई ना उन के लब पर आह
पाकिस्तान का मतलब क्या
ला इलाह इल्लल्लाह…
बात यही है बुनियादी
घसिब कि हो बर्बादी
हक कहते हैं हक आगाह
पाकिस्तान का मतलब क्या
ला इलाह इल्लल्लाह …
हबीब जालिब
घर रहने को छोटा सा
मुफ़्त मुझे तालीम दिला
में भी मुसलमान हूँ वल्लाह
पाकिस्तान का मतलब क्या
ला इलाह इल्लल्लाह …
अमरीका से मांग ना भीख
मतकर लोगों की तजहीक
रोक ना जम्हूरी तहरीक
छोड़ ना आज़ादी की राह
पाकिस्तान का मतलब है क्या
ला इलाह इल्लल्लाह…
खेत वदेरों से ले लो
मिलें लुटेरों से ले लो
मुल्क अंधेरों से ले लो
रहे ना कोई आलीजाह
पाकिस्तान का मतलब क्या
ला इलाह इल्लल्लाह…
सरहद, सिंध, बलूचिस्तान
तीनों हैं पंजाब कि जान
और बंगाल है सब कि आन
आई ना उन के लब पर आह
पाकिस्तान का मतलब क्या
ला इलाह इल्लल्लाह…
बात यही है बुनियादी
घसिब कि हो बर्बादी
हक कहते हैं हक आगाह
पाकिस्तान का मतलब क्या
ला इलाह इल्लल्लाह …
हबीब जालिब
अच्छा गीत है
ReplyDeleteबहुत बढ़िया लिखा है आपने ...बधाई
ReplyDeleteहबीब जी,पाकिस्तान पर लिखी आप की सवाल उठाती कविता वाकय ही सोचने को मजबूर करती है। बहुत बेहतरीन रचना है।बधाई।
ReplyDeleteबात यही है बुनियादी
घसिब कि हो बर्बादी
हक कहते हैं हक आगाह
पाकिस्तान का मतलब क्या
ला इलाह इल्लल्लाह …