सबूत लपेटकर फांसी पर लटकाया
सीरियाः अलेपो के उत्तरी शहर में १८ से २३ साल के पांच युवकों को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटकाया गया।ये टुवक हत्या के मामले में दोशी पाए गए थे। फांसी पर लटकाए गए युवकों के शरीर पर उनके अपराधों के बारे में विस्तृत रूप से लिखकर लपेट दिया गया था।
दोशी -> दोषी
ReplyDeleteआलोक जी, ई हिंदी का फांटवै अइसा है कि चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा था। अब कुछ मामला ठीक हो गया है, आगे से ध्यान रखूंगा।
ReplyDelete