अगर औरत की शक्ल में कार हो
सत्येन्द्र प्रताप
संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवादा में सेमा नाम से कार की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। यह दुनिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी मानी जाती है। हालांकि मनुष्य के हर रूप को बाजार ने भली भांति पहचाना है, लेकिन अगर कार के रुप में किसी महिला को देखा जाए तो तस्बीर कुछ इसी स्टेच्यू की तरह उभरेगी। शायद इसी सोच के साथ प्रदर्शनी के आयोजकों ने कार के पार्टस से महिला की स्टेच्यू बना डाली। आप भी औरत के विभिन्न अंगों की तुलना कार-पार्टस् से करके लुफ्त उठा सकते हैं???
यह मुआ बाजार किन किन अनुभूतियों और बिंबों से गुजारेगा...लेकिन हम तो शायद नारी शरीर को कभी भी कार के पुर्जों के रूप में नहीं देख पाएंगे।
ReplyDeleteसही समाचार लाये हैं.
ReplyDeleteई लोग पगला गए हैं।
ReplyDeleteसच मे पागलपन की सब हदें पार हो गई.
ReplyDeleteधत तेरे की! माना घिन्ना गया ससुरे बजारुओं की सोच पर.
ReplyDeleteनारी और कार , भाई पागलपन नही तो और क्या है ? सब हदें पार हो गई.
ReplyDelete