क्लाइव या मैकाले - किसे पहले जूते मारेंगे आप?
डिसक्लेमर: इस चर्चा में अगर कोई विचार मेरा है, तो उसका अलग से जिक्र किया जाएगा। - दिलीप मंडल
इन दो तस्वीरों को देखिए। इनमें ऊपर वाले हैं लार्ड क्वाइव और नीचे हैं लॉर्ड मैकाले। लॉर्ड वो ब्रिटेन में होंगे हम उन्हें आगे क्लाइव और मैकाले कहेंगे। एक सवाल पूछिए अपने आप से। कभी आपको अगरह कहा जाए कि इनमें से किसी एक तस्वीर को जूते मारो, या पत्थर मारो या गोली मारो या नफरत भरी नजरों से देखो। तो आपकी पहली च्वाइस क्या होगी।
अनुरोध इतना है कि इस सवाल को देखकर किसी नए संदर्भ की तलाश में नेट पर या किताबों के बीच न चले जाइएगा। अपनी स्मृति पर भरोसा करें, जो स्कूलों से लेकर कॉलेज और अखबारों से लेकर पत्रिकाओं में पढ़ा है उसे याद करें। और जवाब दें। ये सवाल आपको एक ऐसी यात्रा की ओर ले जाएगा, जिसकी चर्चा कम हुई है। जो इन विषयों के शोधार्थी, जानने वाले हैं, उनके लिए मुमकिन है कि ये चर्चा निरर्थक हो। लेकिन इस विषय पर मैं अभी जगा हूं, इसलिए मेरा सबेरा तो अभी ही हुआ है। इस पर चर्चा आगे जारी रहेगी।
इन दो तस्वीरों को देखिए। इनमें ऊपर वाले हैं लार्ड क्वाइव और नीचे हैं लॉर्ड मैकाले। लॉर्ड वो ब्रिटेन में होंगे हम उन्हें आगे क्लाइव और मैकाले कहेंगे। एक सवाल पूछिए अपने आप से। कभी आपको अगरह कहा जाए कि इनमें से किसी एक तस्वीर को जूते मारो, या पत्थर मारो या गोली मारो या नफरत भरी नजरों से देखो। तो आपकी पहली च्वाइस क्या होगी।
अनुरोध इतना है कि इस सवाल को देखकर किसी नए संदर्भ की तलाश में नेट पर या किताबों के बीच न चले जाइएगा। अपनी स्मृति पर भरोसा करें, जो स्कूलों से लेकर कॉलेज और अखबारों से लेकर पत्रिकाओं में पढ़ा है उसे याद करें। और जवाब दें। ये सवाल आपको एक ऐसी यात्रा की ओर ले जाएगा, जिसकी चर्चा कम हुई है। जो इन विषयों के शोधार्थी, जानने वाले हैं, उनके लिए मुमकिन है कि ये चर्चा निरर्थक हो। लेकिन इस विषय पर मैं अभी जगा हूं, इसलिए मेरा सबेरा तो अभी ही हुआ है। इस पर चर्चा आगे जारी रहेगी।
दिलीप भाई, सवाल को संशोधित भी करें...
ReplyDeleteपहले किसे जूते मारेंगे कि बजाय "पहले किसे, कितने, जूते मारेंगे और सिर्फ़ जूते ही क्यों मारेंगे" यह ठीक रहेगा... :) :)
दिलीप भाई! इन्हे जूता मारने से क्या हासिल होगा?
ReplyDeleteवे इस कदर गलत भी नही थे क्योकि वे जो कर रहे थे अपने राष्ट्र हित मे कर रहे थे !
यदि जूता मारने का मन ही बना लिया है तो क्रिपया उन्हे मारिये जो अपने ही देश को आज लूट रहे है वे नेता जातवादी अलगाववादी भ्रष्टाचारी,उन्हे जूता मारने के लिये बस थोडा सा चलना होगा !कम से कम ब्रितानिया तक तो नही जाना होगा!और उतने ही जूते उन्हे भी मारिये जो आज अंग्रेज़ियत सभ्यता के दुम्छल्ले बने फ़िरते है!
भाई उम्दा सोच जी ने बड़ी अच्छी बात कही है दिलीप जी. हमें एक बार उनके सुझाव पर गौर करना चाहिए.
ReplyDeleteदोनों अपना अपना काम कर रहे थे । यदि कोई अपराधी था तो वे हम थे जो अपने देश को गुलामी से ना बचा सके ।
ReplyDeleteघुघूती बासूती
भाई ईष्टदेव जी, उम्दा सोच की बात का ध्यान रखा जाएगा। उनकी बात में सारतत्व है। दरअसल मैं भारतीय इतिहास को लेकर एक वैकल्पिक सोच (गलत या सही)की ओर सभी मित्रों का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं। हाशिए का इतिहास तो लिखा नहीं जाता। हाशिया हमेशा गुरिल्ला तरीके से इतिहास में घुस जाता है।
ReplyDeleteजूते तो इनके मानस पुत्रो को पडने चाहिये
ReplyDelete