बजट में ऐलान : विश्व के किडनी बाजार पर कब्जा करेगा हिंदुस्तान
मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए क्रांतिकारी घोषणा -दिलीप मंडल ( दरअसल एक मीडिया हाउस में किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट और बजट की खबरें एक ही टेबल पर रखी गई थी और खबर बनाने वाले ने दोनों कों एक ही खबर का हिस्सा मान लिया । उन्होंने जो खबर लिखी वो इस तरह है ।) देश के वित्त मंत्री डॉक्टर अमित चिदंबरम ने इस साल के बजट में एक क्रांतिकारी प्रस्ताव रखा है । बजट 2008 के लिए उनका प्रस्ताव है कि किडनी ट्रांसप्लांट उद्योग के लिए हर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक एसईजेड बनाया जाएगा । ये एसईजेड दस साल तक टैक्स फ्री जोन होंगे और इन एसईजेड में में जबरन किडनी निकालना दंडनीय अपराध नहीं होगा । उनके इस प्रस्ताव का सभी दलों के सांसद ने मेज थपथपा कर स्वागत किया । वित्त मंत्री ने कहा कि देश को मेडिकल टूरिज्म से होने वाली आमदनी की सख्त जरूरत है । ये आमदनी साल दर साल बढ़ रही है , लेकिन इसकी संभावनाओं का सही तरीके से दोहन नहीं हुआ है । पूरे यूरोप , मिडिल ईस्ट और अमेरिका...