मुंबई पुलिस का मोबाईल संदेश
मुंबई पुलिस की ओर से एक मोबाइल संदेश जारी किया गया है जो इस प्रकार है...एसएमएस के जरिये स्कूलों और अस्पतालों पर संभावित आतंकी हमलों को लेकर अफवाह फैलाये जा रहे हैं। हम सभी शहरी को शहर की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हैं। शहर पूरी तरह से सुरक्षित है। चिंता न करे और अफवाह को फैलने से रोके।
यदि आतंकियों के विषय में इस तरह के एसएमएस किसी के पास आते हैं तो उन्हें इधर-उधर फेंकने के बजाय, प्रोपर ऑथोरिटी तक पहुंचाना बेहतर होगा, संदेश को इधर-उधर फेंकना या चेपना एक गैरजिम्मेदार कदम है। यदि दिल्ली में इस तरह का कोई एसएमएस दौड़ रहा है तो अधिक सावधानी की जरूरत है। यदि वहां की ऑथोरिटी पर यकीन नहीं है तो खुद जाकर देखें....राष्टीय सुरक्षा के नाम पर इतनी ड्यूटी तो की ही जा सकती है, लेकिन प्लीज पब्लिक फोरम पर एसी खबरे न प्रेषित करें। मुंबई में एसे एमएमएस पिछले कई दिनों से हवा में तैरते हुये मोबाईल सेट पर धावा बोल रहे हैं। स्टाप इट !!!
Comments
Post a Comment
सुस्वागतम!!