---क्योंकि मुझे अमरत्व में यकीन है
सिगरेट की धुयें की तरह
तेरे दिल को टटोल कर
तेरे होठों से मैं बाहर निकलता हूं,
हवायें अपने इशारों से मुझे उड़ा ले जाती है।
तुम देखती हो नीले आसमान की ओर
मैं देखता हूं तुम्हे आवारा ख्यालों में गुम होते हुये।
तुम सिगरेट की टूटी को
जमीन पर फेंककर रौंदती हो,
और मैं बादलों में लिपटकर मु्स्कराता हूं।
मुझे यकीन है, तमाम आवारगी के बाद
इन बादलों में बूंद बनकर फिर आऊँगा
और भींगने की चाहत
तुझे भी खींच लाएगी डेहरी के बाहर।
हर बूंद तेरे रोम-रोम को छूते
हुये निकल जाएगी,
धरती पर पहुंचने के पहले ही
तेरी खुश्बू मेरी सांसों में ढल जाएगी
मैं बार-बार आऊंगा, रूप बदलकर
-------क्योंकि मुझे अमरत्व में यकीन है।
तेरे दिल को टटोल कर
तेरे होठों से मैं बाहर निकलता हूं,
हवायें अपने इशारों से मुझे उड़ा ले जाती है।
तुम देखती हो नीले आसमान की ओर
मैं देखता हूं तुम्हे आवारा ख्यालों में गुम होते हुये।
तुम सिगरेट की टूटी को
जमीन पर फेंककर रौंदती हो,
और मैं बादलों में लिपटकर मु्स्कराता हूं।
मुझे यकीन है, तमाम आवारगी के बाद
इन बादलों में बूंद बनकर फिर आऊँगा
और भींगने की चाहत
तुझे भी खींच लाएगी डेहरी के बाहर।
हर बूंद तेरे रोम-रोम को छूते
हुये निकल जाएगी,
धरती पर पहुंचने के पहले ही
तेरी खुश्बू मेरी सांसों में ढल जाएगी
मैं बार-बार आऊंगा, रूप बदलकर
-------क्योंकि मुझे अमरत्व में यकीन है।
मैं बार-बार आऊंगा, रूप बदलकर
ReplyDelete-------क्योंकि मुझे अमरत्व में यकीन है।
बाकी की पूरी कविता इस लाइन की भूमिका बंधती लगी
बहुत सुन्दर कविता
वीनस केसरी
aapka yakeen dhnya hai, stutya hai aur shaashvat hai.......ye yakeen kayam rahe yahi meri kamna
ReplyDeleteHAARDIK SHUBH-KAMNA
waah waah kya baat hai
गोया के दिलचस्पी ओर बिंदासी का मिला जुला सा मिश्रण....पूरी कविता में एक ले सी बंधी है .....
ReplyDeleteतुझे भी खींच लाएगी डेहरी के बाहर.....यहाँ तक.......
अगली कुछ पंक्तिया रूमानी सी हो गयी उम्मीद आवारगी ओर उसे लापरवाही की रौ की थी ....
..फिर भी इस सुहाने मौसम में पढना अच्छा लगा.....
एक अलग अंदाज लिखा गया नवगीत।
ReplyDeleteप्रतीक अच्छे हैं।
waah !!
ReplyDeleteइश्क का अनूठा अंदाज़ बेहद भाया...
ReplyDeleteसुंदर कविता
मुझे यकीन है, तमाम आवारगी के बाद
ReplyDeleteइन बादलों में बूंद बनकर फिर आऊँगा....
बहुत उम्दा .
एक हाथ के सिगरेट के धुएँ बारे में तो आपने खूब लिखा ,दूजे हाथ का छलकता जाम भी कुछ तो कहता होगा और वो रगों में घुसकर दौड़ता lsd...वो.... वो भी तो झूमता होगा उनके साथ १!
ReplyDeleteअरे भाई कुछ तो मद्यनिषेध अभियान का ख़याल करो
ReplyDeleteyoutube video downloader ss
ReplyDeleteSPAM in Hindi
Encryption in Hindi
full form gps
haikar software
Internet in Hindi
hindi computer
Roaming Meaning in Hindi
ReplyDeleteServer Meaning in Hindi
what is computer in Hindi
Hindi torrent
Google Hindi Search
Control Panel in Hindi
Online Paise Kaise Kamaye
Hindi torrent