प्रयोग से गुजरने की जिद तुम्हे भी है, मुझे भी...
शब्द अपने संकेत और ध्वनि खो देते हैं,
रश्मियों का उभरना भी बंद हो जाता है...
विरोधाभाषी शंकायें एक दूसरे की हत्या
करते हुये समाप्त होते जाती हैं...
आंखों के सामने बहुत कुछ दौड़ता है
लेकिन दिखाई नहीं देता......
बाहर का शोर अंदर नहीं आता
..................सब कुछ सपाट।
पता ही नहीं चलता...शून्य में मैं हूं
या मुझमें शून्य है....
मीलों आगे निकलने के बाद अहसास
होता है मंजिल के पीछे छूटने का....
और फिर मंजिल भी अपने अर्थ खो देता है...
मंजिल सफर का शर्त नहीं हो सकता...
इस रहस्य को मैं गहराई से समझता हूं,
अनजाने रास्तों पर भटकने
की बात ही कुछ और है...
कोलंबस के सफर की तरह...उनमुक्त और बेफिक्र...,
शून्य के परे तुम उभरती हो,
एक दबी सी मुस्कान के साथ...
खाली कैनवास पर रंग खुद चटकने लगते हैं...
तुम एक रहस्मयी धुन में गुनगुनाती हो...
और खींच ले जाती हो मुझे ओस में लिपटे एक तैरते द्वीप पर...
रात सफर में हो तो सुबह आ ही जाती है....
प्रयोग से गुजरने की जिद तुम्हे भी है, मुझे भी...
रश्मियों का उभरना भी बंद हो जाता है...
विरोधाभाषी शंकायें एक दूसरे की हत्या
करते हुये समाप्त होते जाती हैं...
आंखों के सामने बहुत कुछ दौड़ता है
लेकिन दिखाई नहीं देता......
बाहर का शोर अंदर नहीं आता
..................सब कुछ सपाट।
पता ही नहीं चलता...शून्य में मैं हूं
या मुझमें शून्य है....
मीलों आगे निकलने के बाद अहसास
होता है मंजिल के पीछे छूटने का....
और फिर मंजिल भी अपने अर्थ खो देता है...
मंजिल सफर का शर्त नहीं हो सकता...
इस रहस्य को मैं गहराई से समझता हूं,
अनजाने रास्तों पर भटकने
की बात ही कुछ और है...
कोलंबस के सफर की तरह...उनमुक्त और बेफिक्र...,
शून्य के परे तुम उभरती हो,
एक दबी सी मुस्कान के साथ...
खाली कैनवास पर रंग खुद चटकने लगते हैं...
तुम एक रहस्मयी धुन में गुनगुनाती हो...
और खींच ले जाती हो मुझे ओस में लिपटे एक तैरते द्वीप पर...
रात सफर में हो तो सुबह आ ही जाती है....
प्रयोग से गुजरने की जिद तुम्हे भी है, मुझे भी...
एक दबी सी मुस्कान के साथ...
ReplyDeleteखाली कैनवास पर रंग खुद चटकने लगते हैं...
तुम एक रहस्मयी धुन में गुनगुनाती हो...
और खींच ले जाती हो मुझे ओस में लिपटे एक तैरते द्वीप पर...
रात सफर में हो तो सुबह आ ही जाती है....
प्रयोग से गुजरने की जिद तुम्हे भी है, मुझे भी...
waah bahut badhiya
सुन्दर /खुब सुरत /गजब
ReplyDeleteआभार/ शुभकामनाओ सहित
हे प्रभु यह तेरापन्थ
मुम्बई टाईगत
"पता ही नहीं चलता...शून्य में मैं हूं
ReplyDeleteया मुझमें शून्य है...."
सुन्दर रचना,
सुस्वागतम!!
बेहतरीन ...बेहतरीन...बेहतरीन
ReplyDeleteपता ही नहीं चलता...शून्य में मैं हूं
ReplyDeleteया मुझमें शून्य है....
मीलों आगे निकलने के बाद अहसास........
बेहतरीन.
बहुत बढिया, आलोक जी!
ReplyDeletek
ReplyDeleteएक परम शून्य में ,
ReplyDeleteनिमिष शून्य सी अपनी सृष्टि ,
ऐसे में अपना अस्तित्व हुआ
शून्यों का योग चरम शून्य ||
उद्दघोष यह गायेगा कौन ?