नई शाम

नव वर्ष की शाम में डूबे
कितने युवा जाम में डूबे ।

जो गुंडे हैं गरियाये,
मोटर-साइकिल की शान में डूबे ।

प्रेमियों ने तलाशे कोने,
यौवन की उड़ान में डूबे ।

ढलती शाम का दर्द ढो रहे,
प्रार्थना और अज़ान में डूबे ।

जो बहक गये क़दम उनके,
जवानी के उफ़ान में डूबे ।

पार्टी की छवि सुधारने को,
राजनीति और राम में डूबे
[] राकेश 'सोहम'

Comments

  1. नव वर्ष 2010 की हार्दिक-हार्दिक शुभ मंगल कामनाएं.

    ReplyDelete
  2. हम जैसे बैल और गधे
    उस दिन भी काम में डूबे

    ReplyDelete
  3. आपको भी नया साल मुबारक हो

    ReplyDelete
  4. जो बहक गये क़दम उनके,
    जवानी के उफ़ान में डूबे ।

    सही है.
    नव वर्ष की शुभकामना.

    ReplyDelete
  5. बेहतरीन। लाजवाब। आपको नए साल की मुबारकबाद।

    ReplyDelete
  6. इस नये वर्ष में आप हर्षित रहें,
    ख्याति-यश में सदा आप चर्चित रहें।
    मन के उपवन में महकें सुगन्धित सुमन,
    राष्ट्र के यज्ञ में आप अर्पित रहें।।

    ReplyDelete
  7. नए साल में हिन्दी ब्लागिंग का परचम बुलंद हो
    स्वस्थ २०१० हो
    मंगलमय २०१० हो

    पर मैं अपना एक एतराज दर्ज कराना चाहती हूँ
    सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर के लिए जो वोटिंग हो रही है ,मैं आपसे पूछना चाहती हूँ की भारतीय लोकतंत्र की तरह ब्लाग्तंत्र की यह पहली प्रक्रिया ही इतनी भ्रष्ट क्यों है ,महिलाओं को ५०%तो छोडिये १०%भी आरक्षण नहीं

    ReplyDelete
  8. फिलहाल तो मैं इस में नहीं हूं.

    ReplyDelete
  9. SAHI SAHI..BAHUT SAHI KAHA AAPNE...YAHI TO VASTAVIK STHITI HAI....

    ReplyDelete

Post a Comment

सुस्वागतम!!

Popular posts from this blog

रामेश्वरम में

इति सिद्धम

Most Read Posts

रामेश्वरम में

Bhairo Baba :Azamgarh ke

इति सिद्धम

Maihar Yatra

Azamgarh : History, Culture and People

पेड न्यूज क्या है?

...ये भी कोई तरीका है!

विदेशी विद्वानों के संस्कृत प्रेम की गहन पड़ताल

सीन बाई सीन देखिये फिल्म राब्स ..बिना पर्दे का