जिंदगी पा गया
रतन तुझे पाके मैं हर खुशी पा गया ज्यों सौ साल की जिंदगी पा गया बहारों के सपने भी आने लगे खिजां दूर पलकों से जाने लगे तू है साथ हर सादगी पा गया ज्यों सौ साल की जिंदगी पा गया हुए साथ भंवरे भी गाने लगे थे वीराने जो मुस्कुराने लगे था सूना जो दिल आशिकी पा गया ज्यों सौ साल की जिंदगी पा गया हुए साथ तुम आई रानाइयां अब बजने लगीं देखो शहनाइयां जो तुम आए तो रोशनी पा गया ज्यों सौ साल की जिंदगी पा गया जमीं आसमां देखो मिलने लगे मोहब्बत के जब फूल खिलने लगे था मुरझाया गुलशन कली पा गया ज्यों सौ साल की जिंदगी पा गया