To Ghrishneshwar
घृष्णेश्वर की ओर: -हरिशंकर राढ़ी हमारा अगला गंतव्य घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और अजंता एलोरा की गुफाएँ थीं। घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और एलोरा की गुफाएं महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हैं और दोनों ही एक दूसरे के बहुत पास पास हैं। हमारे कार्यक्रम में पहले घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन था और उसके बाद एलोरा। शिरडी से वहां जाने के लिए औरंगाबाद की बस पकड़नी थी। यद्यपि हम लोग एक जीप भर की सवारी थे किंतु अनजान सी जगह पर जाते समय प्रायः मैं सरकारी बसों को तरजीह देता हूं। शि...