काहिवि : राष्ट्रपति को पत्र
विजय झा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के धर्म संकाय में गलत ढंग से एक अवांछित व्यक्ति की नियुक्ति के खिलाफ देश के 50 संस्कृत के मूर्धन्य विद्वानों ने राष्ट्रपति के पत्र लिखा है। पत्र लिखने वाले वो महान विभूति हैं , जिन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय समेत देश-विदेश के अनेक विश्वविद्यालयों में संस्कृत विभाग की स्थापना कराया। बीएचयू के धर्म संकाय में प्रोफेसर रहे विद्वानों के भी हस्ताक्षर है। धर्म संकाय से जाना तो इस प्रोफेसर का निश्चित है , बस इसके संरक्षक अपनी किरकिरी कराकर इसे बिदा करेंगे। © विजय झा फेसबुक वॉल से