जवाबी कार्रवाई अतिशीघ्र
॥श्री गुरु चरण कमलेभ्यो नमः॥ सिकुलरिज्म को तो भारत में सिक मेंटलिटी माना ही जा चुका है और जो हर हाल में देश के दुश्मनों के ही साथ हैं , उनकी बात भी छोड़ दीजिए। इनके अलावा बात करें तो जैसा रोष पहलगाम हमले के बाद देखा जा रहा है , वह अभूतपूर्व है। मैंने अपने होश में कभी लोगों में ऐसा गुस्सा नहीं देखा। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज कई जगहों पर लोगों ने प्रतीकात्मक रूप से स्वतःस्फूर्त दुकानें बंद रखीं। कैंडल मार्च निकाले गए और पाकिस्तान एवं आतंकवाद विरोधी नारेबाजी की गई। यह सारा क्रम मैंने उत्तर प्रदेश में तो कल भी देखा था। वही आज फिर। आमजन बहुत चीख-चीख कर बदले की कार्रवाई की माँग कर रहा है। और यह माँग बहुत जल्दी ही पूरी होने जा रही है। यह भी कह दूँ कि इस बार की कार्रवाई पिछली दोनों ही कार्रवाइयों से बिलकुल भिन्न होगी। दुनिया कल्पना नहीं कर सकती कि ऐसे भी की जा सकती है जवाबी कार्रवाई। मैं हमले के समय और एक मित्र के पूछने पर प्रश्न कुंडली दोनों के जरिये यह विश्लेषण कर चुका हूँ। जवाब का समय अत्यंत निकट है। यह कह देना भी जरूरी समझता हूँ कि यह कार्रवाई थोड़ी लंबी खिंचेगी। यह तब तक जाएगी जब ...